Thursday, 27 March 2025

P528 Gayatri Shaktipeeth At Katra, (Jammu And Kashmir)

 


ये मेरी जन्मभूमि (धनोरी, कटरा, जम्मू और कश्मीर) है मैंने अपना जो प्राथमिक जीवन था वो अपने गवर्नमेंट सर्विस में मैंने बिताया, माना सोचा की हम बच्चों की तरह अनजान बनकर आए थे और ऐसे ही हम अनजान बनकर चले जाएंगे, फिर मैं 3 अक्टूबर 2007 को रिटायर हुआ 2008 में गायत्री परिवार से जुड़ा, कुदरती मेरे मन में ऐसी भावना बनी फिर 2015 में मैंने अपनी जमीन की रजिस्ट्री गायत्री परिवार को करा दी, और इस मंदिर का डिजाइन इंडियन आर्किटेक्ट की सहायता से बन कर तैयार हो गया है इसके लिए इनका बहुत बहुत धन्यवाद।



जम्मू के कटरा में गायत्री शक्ति पीठ का निर्माण हों रहा है जिसका 12 अक्टूबर 2017 को डॉक्टर साहब प्रणव जी पांडे साहब द्वारा भूमि पूजन किया था। इस केंद्र के बारे में उन्होंने एक बड़ी अच्छी कल्पना करी थी कि यह क्षेत्र पूरे भारत ही नहीं पूरे विश्व में एक अलग संदेश लेकर के जाएगा कि लोगों को किस तरीके से हम संस्कारी बनाए कैसे उनको संस्कृति के साथ जोड़े और कैसे उन्हें एक तपस्वी बनाया जाए तथा कैसे वो अपने जीवन को एक अच्छी तरीके से व्यतीत कर सके।

Blog: https://www.indianarchitect.info/2018/05/gaytri-shakti-peeth-j.html

No comments:

Post a Comment

P936 Hanuman Temple At (Jharkhand)

  IA Greeting:  https://iagreeting.blogspot.com/2025/04/P936.html Blog:  https://www.indianarchitect.info/2024/12/P936.html Shorts:  https:/...