Wednesday, 26 March 2025

P761 Sanskar Dham Atithi Bhawan At (Gujarat)

 


आपने जो डिजाइन बनाई वो डिजाइन बहुत अच्छी लगी, ऑल इंडिया में हमारी पाटीदार समाज के लोग रहते हैं वो सब देखते हैं तो वो भी बहुत तारीफ करते हैं, यह संस्था का धार्मिक प्रोजेक्ट है इस हिसाब से आप धार्मिक भावनाओ से काम कर रहे हैं, कोई बिजनेस के लिए नहीं, आपका यह काम बहुत बढ़िया है, आपसे जुड़े उसके बाद हमारा खुद का होटल प्रोजेक्ट मे जो हेरिटेज डिजाइन बनाई उसकी भी हमारे पूरे भूज में लोग तारीफ कर रहे हैं की बहुत अच्छा प्रोजेक्ट बनाया। 



ये जो प्रोजेक्ट है वो थोड़ा कठिन था,आपने जो इस प्रोजेक्ट के बारे में सोचा ड्राइंग बनाकर दिया इसके हिसाब से आपको सब कुछ पूछ- पूछ कर फोन पर बातचीत करी है, और जहाँजहां पर रुके अटके और समझ में नहीं आया वहां पर आपने सही तरह से हमको समझाया और अब एलवेशन का डिजाइन आपके के हिसाब से बन गया है।


नमस्कार चंद्रशेखर जी, हम दो साल से इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं। हमें पहली बार लाइफ में इस काम को करने का मौका मिला और इतने अच्छे आर्किटेक्ट और अनुभवी सर के साथ हमें काम करके बहुत अच्छा लगा। हमने आरसीसी स्ट्रक्चर का जो काम किया है उसको तन मन से पूरा किया ताकि उस काम में और अधिक खूबसूरती आए और एलिवेशन के काम में भी खूबसूरती नजर आए।  



इंडियन आर्किटेक्ट को हमारे प्रमुख साहब (श्री गंगा राम जी ) लेकर आए, इनके साथ हमारी जो बैठक हुई उसमें इंडियन आर्किटेक्ट टीम ने जो एक्सटीरियर डिजाइन बनाई वो सब लोगों को बहुत पसंद आई है, अगस्त 2022 से लेकर अक्टूबर 2024 दो साल हो गए यह प्रोजेक्ट चालू हुए और इस जर्नी में हमारा आपका साथ जो रहा है बहुत अच्छा रहा है आपने जो भी काम किया अच्छा किया आपको जब भी साइड विजिट पर बुलाया आप आए हैं, आपने बहुत अच्छा मार्गदर्शन किया -थैंक यू सो मच


Blog: https://www.indianarchitect.info/2023/06/P761.html

Project Video: https://youtu.be/COWm00_5hpA?si=qarkZq9jG5FH2r93

Walkthrough: https://youtu.be/q0uSRYsfL9U?si=50DldumC1TLHC8pn

Clients Review: https://youtu.be/twRUVmC17Po?si=pVvifmtuZQkQTG1P

Shorts: https://youtube.com/shorts/vJC5SVugkbk?si=rdQf8uLHXp8qIdJ5

Album: https://iaalbum.blogspot.com/search?q=p761

No comments:

Post a Comment

P897 Classic House At (M.P)

  IA Greeting:  https://iagreeting.blogspot.com/2025/05/P897.html Blog:  https://www.indianarchitect.info/2024/09/P897.html Shorts:  https:/...