Thursday, 27 March 2025

P840 Shree Khatu Shyam Mandir At (MP)

 


डे फर्स्ट को ही जमीन से लेकर ऊपर तक का प्लान पहली बार में ही एलिवेशन और 3D के साथ मिल जाए ऐसा बड़ा मुश्किल होता है, आपने करके दिया हमें बहुत अच्छा लगा बहुत आसान तरीके से हमने इसका लेआउट किया और निर्माण कार्य चालू कर दिया, आगे भगवान की मर्जी है जितना जल्दी से जल्दी हो सकेगा इस प्रोजेक्ट को जिस क्वालिटी के साथ आपने सजेस्ट किया उसके हिसाब से हम इस प्रोजेक्ट के कार्य को फुलफिल कर रहे है इसके लिए आप का बहुत-बहुत धन्यवाद ।



आने वाले एक साल के अंदर खाटू श्याम बाबा का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा इंडियन आर्किटेक्ट की टीम का पूरा सहयोग हमें मिलता रहा, चाहे हमने करेक्शन की बात करी हो या आर्किटेक्चर, स्ट्रक्चर, एलिवेशन की साथ में फोटो, वीडियो जो भी चाहिए होता है इंडियन आर्किटेक्ट की टीम हमें अपडेट करती रहती है। बहुत-बहुत आभार कि आपने अपना अमूल्य समय देकर इस प्रोजेक्ट को ऐतिहासिक बनाने में काम किया है ।

No comments:

Post a Comment