Thursday, 27 March 2025

P890 Shree Ram Janaki Mandir At (RAJ)

 


जय श्री राम - राम जानकी भगवान की जय

इंडियन आर्किटेक्ट द्वारा हमारे राम जानकी मंदिर के नक्शे से जो भी निर्माण कार्यचल रहा है बड़ी संतुष्टि पूर्वक दोनोमंडल के संत सखा के इस विशाल भंडारे में हमारे शेखर भाई ने आकर प्रोजेक्ट को दिखाया और सभी संत बहुत प्रसन्न हुवे प्रोजेक्ट को सराहा और आगे के लिए जो भी कार्य होंगे इंडियन आर्किटेक्ट के मार्ग दर्शन मे इस आश्रम का निर्माण किया जाएगा।



हम यहाँ कई वर्षों से सेवा कर रहे हैं, आपके द्वारा जो 3D बनाया गया है वह वास्तव में सराहनीय है हम देखकर प्रभावित हुए, हमें ऐसा लगा कि मंदिर साक्षात् रूप में हमने देख लिया। वास्तव में तारीफ़ के काबिल है आपके सानिध्य में यह मंदिर बनने जा रहा है, जिसकी लागत लगभग दो करोड़ है हमें नहीं मालूम कि धन कहाँ से आएगा, पर प्रभु की कृपा से कहीं से भी व्यवस्था हो जाएगी और यह मंदिर बहुत ही जल्दी बन जाएगा।

No comments:

Post a Comment

P842 Kalika Mata Temple At ( Bihar )

  मेरा नाम डॉ. नरीपेन्द्र सिंह है और मैं बिहार के मधेपुरा शहर में रहता हूँ, हमारे गाँव में काली माता का एक पुराना मंदिर था, जो अब खंडहर में ...