Thursday, 27 March 2025

P528 Gayatri Shaktipeeth At Katra, (Jammu And Kashmir)

 


ये मेरी जन्मभूमि (धनोरी, कटरा, जम्मू और कश्मीर) है मैंने अपना जो प्राथमिक जीवन था वो अपने गवर्नमेंट सर्विस में मैंने बिताया, माना सोचा की हम बच्चों की तरह अनजान बनकर आए थे और ऐसे ही हम अनजान बनकर चले जाएंगे, फिर मैं 3 अक्टूबर 2007 को रिटायर हुआ 2008 में गायत्री परिवार से जुड़ा, कुदरती मेरे मन में ऐसी भावना बनी फिर 2015 में मैंने अपनी जमीन की रजिस्ट्री गायत्री परिवार को करा दी, और इस मंदिर का डिजाइन इंडियन आर्किटेक्ट की सहायता से बन कर तैयार हो गया है इसके लिए इनका बहुत बहुत धन्यवाद।



जम्मू के कटरा में गायत्री शक्ति पीठ का निर्माण हों रहा है जिसका 12 अक्टूबर 2017 को डॉक्टर साहब प्रणव जी पांडे साहब द्वारा भूमि पूजन किया था। इस केंद्र के बारे में उन्होंने एक बड़ी अच्छी कल्पना करी थी कि यह क्षेत्र पूरे भारत ही नहीं पूरे विश्व में एक अलग संदेश लेकर के जाएगा कि लोगों को किस तरीके से हम संस्कारी बनाए कैसे उनको संस्कृति के साथ जोड़े और कैसे उन्हें एक तपस्वी बनाया जाए तथा कैसे वो अपने जीवन को एक अच्छी तरीके से व्यतीत कर सके।

Blog: https://www.indianarchitect.info/2018/05/gaytri-shakti-peeth-j.html

P874 Classic Bunglow At (Gajarat)

 


चंद्रशेखर जी का पूरे दिल से स्वागत करता हूं आज हम लोग दो महीने पहले आप से कांटेक्ट किया उसके बाद जो ड्राइंग बनाया वास्तु के हिसाब से आज तक मैंने नहीं देखा था कि ऐसा ड्राइंग भी बनता है, फिर मेरे को ऐसा लगा कि कैसे बनेगा आप इतने दूर है और मैं इधर हूं पर आपने एक एक पॉइंट से पॉइंट पूरा मिलाया पूरे डिग्री से डिग्री मिलाया फिर तो मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि क्या है ना के वास्तु के हिसाब से ही बनाना था पर परफेक्ट बनाने के लिए आप मुझे मिल गए वो मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद आपको हमारे और हमारे परिवार की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद।

P890 Shree Ram Janaki Mandir At (RAJ)

 


जय श्री राम - राम जानकी भगवान की जय

इंडियन आर्किटेक्ट द्वारा हमारे राम जानकी मंदिर के नक्शे से जो भी निर्माण कार्यचल रहा है बड़ी संतुष्टि पूर्वक दोनोमंडल के संत सखा के इस विशाल भंडारे में हमारे शेखर भाई ने आकर प्रोजेक्ट को दिखाया और सभी संत बहुत प्रसन्न हुवे प्रोजेक्ट को सराहा और आगे के लिए जो भी कार्य होंगे इंडियन आर्किटेक्ट के मार्ग दर्शन मे इस आश्रम का निर्माण किया जाएगा।



हम यहाँ कई वर्षों से सेवा कर रहे हैं, आपके द्वारा जो 3D बनाया गया है वह वास्तव में सराहनीय है हम देखकर प्रभावित हुए, हमें ऐसा लगा कि मंदिर साक्षात् रूप में हमने देख लिया। वास्तव में तारीफ़ के काबिल है आपके सानिध्य में यह मंदिर बनने जा रहा है, जिसकी लागत लगभग दो करोड़ है हमें नहीं मालूम कि धन कहाँ से आएगा, पर प्रभु की कृपा से कहीं से भी व्यवस्था हो जाएगी और यह मंदिर बहुत ही जल्दी बन जाएगा।

P840 Shree Khatu Shyam Mandir At (MP)

 


डे फर्स्ट को ही जमीन से लेकर ऊपर तक का प्लान पहली बार में ही एलिवेशन और 3D के साथ मिल जाए ऐसा बड़ा मुश्किल होता है, आपने करके दिया हमें बहुत अच्छा लगा बहुत आसान तरीके से हमने इसका लेआउट किया और निर्माण कार्य चालू कर दिया, आगे भगवान की मर्जी है जितना जल्दी से जल्दी हो सकेगा इस प्रोजेक्ट को जिस क्वालिटी के साथ आपने सजेस्ट किया उसके हिसाब से हम इस प्रोजेक्ट के कार्य को फुलफिल कर रहे है इसके लिए आप का बहुत-बहुत धन्यवाद ।



आने वाले एक साल के अंदर खाटू श्याम बाबा का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा इंडियन आर्किटेक्ट की टीम का पूरा सहयोग हमें मिलता रहा, चाहे हमने करेक्शन की बात करी हो या आर्किटेक्चर, स्ट्रक्चर, एलिवेशन की साथ में फोटो, वीडियो जो भी चाहिए होता है इंडियन आर्किटेक्ट की टीम हमें अपडेट करती रहती है। बहुत-बहुत आभार कि आपने अपना अमूल्य समय देकर इस प्रोजेक्ट को ऐतिहासिक बनाने में काम किया है ।

P781 Gayatri Shaktipeeth At (Uttrakhand)

 


गायत्री शक्ति पीठ हल्दुचौड़, नैनीताल (उत्तराखंड) में हमे पांच मंजिला इमारत के लिए खूबसूरत फ्रंट एलिवेशन के साथ-साथ सभी आवासीय व्यवस्थाओ, हॉल, किचन, सुव्यवस्थित पार्किंग आदि सुविधाएँ वाले डिजाइन की आवश्यकता थी, हम पूरे भारत में कई वास्तुकारो से मिले लेकिन जैसी संतुष्टि डिजाइन और नक्शे को लेकर होनी चाहिए थी, वो हमें आदरणीय श्री शेखर कुमावत जी भाई के माध्यम से मिली, शांतिकुंज हरिद्वार के निर्माण विभाग से हमें आपका नाम व नंबर बताया गया आपने इमारत का डिजाइन तैयार किया जो की बेहद ही खूबसूरत था और सभी लोगों को अत्यंत पसंद आया ।

P889 Classic House At Odisha

 


मेरे को वास्तु का थोड़ा-थोड़ा आईडिया तो था लेकिन इतना नहीं कि ऑन स्पॉट ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ कितने-कितने डिग्री पर क्या-क्या होते है| हम सब ने निर्णय लिया कि हमारे घर के गेट कहां पर बनाएं तब मेने आपके चैनल विडिओ देखे तो प्रसन्नतापूर्वक इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों काम इंडियन आर्किटेक्ट से करवाने का निर्णय लिया, बहुत बढ़िया लगा आपसे बात करके भी और आज आप यहीं पधार गए तो और भी अच्छा लगा अगैन थैंक यू सो मच। 


Blog: https://www.indianarchitect.info/2024/08/P889.html

Clients Review: https://youtu.be/4QXsYXOzdx4?si=eBrWgx7ZHErHJQgR

Shorts: https://youtube.com/shorts/x4YNVY7sTU8?si=LZahZOAuqHSLuxn7

Album: https://iaalbum.blogspot.com/search?q=p889

IA Greeting: https://iagreeting.blogspot.com/2025/03/P889.html

Wednesday, 26 March 2025

P761 Sanskar Dham Atithi Bhawan At (Gujarat)

 


आपने जो डिजाइन बनाई वो डिजाइन बहुत अच्छी लगी, ऑल इंडिया में हमारी पाटीदार समाज के लोग रहते हैं वो सब देखते हैं तो वो भी बहुत तारीफ करते हैं, यह संस्था का धार्मिक प्रोजेक्ट है इस हिसाब से आप धार्मिक भावनाओ से काम कर रहे हैं, कोई बिजनेस के लिए नहीं, आपका यह काम बहुत बढ़िया है, आपसे जुड़े उसके बाद हमारा खुद का होटल प्रोजेक्ट मे जो हेरिटेज डिजाइन बनाई उसकी भी हमारे पूरे भूज में लोग तारीफ कर रहे हैं की बहुत अच्छा प्रोजेक्ट बनाया। 



ये जो प्रोजेक्ट है वो थोड़ा कठिन था,आपने जो इस प्रोजेक्ट के बारे में सोचा ड्राइंग बनाकर दिया इसके हिसाब से आपको सब कुछ पूछ- पूछ कर फोन पर बातचीत करी है, और जहाँजहां पर रुके अटके और समझ में नहीं आया वहां पर आपने सही तरह से हमको समझाया और अब एलवेशन का डिजाइन आपके के हिसाब से बन गया है।


नमस्कार चंद्रशेखर जी, हम दो साल से इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं। हमें पहली बार लाइफ में इस काम को करने का मौका मिला और इतने अच्छे आर्किटेक्ट और अनुभवी सर के साथ हमें काम करके बहुत अच्छा लगा। हमने आरसीसी स्ट्रक्चर का जो काम किया है उसको तन मन से पूरा किया ताकि उस काम में और अधिक खूबसूरती आए और एलिवेशन के काम में भी खूबसूरती नजर आए।  



इंडियन आर्किटेक्ट को हमारे प्रमुख साहब (श्री गंगा राम जी ) लेकर आए, इनके साथ हमारी जो बैठक हुई उसमें इंडियन आर्किटेक्ट टीम ने जो एक्सटीरियर डिजाइन बनाई वो सब लोगों को बहुत पसंद आई है, अगस्त 2022 से लेकर अक्टूबर 2024 दो साल हो गए यह प्रोजेक्ट चालू हुए और इस जर्नी में हमारा आपका साथ जो रहा है बहुत अच्छा रहा है आपने जो भी काम किया अच्छा किया आपको जब भी साइड विजिट पर बुलाया आप आए हैं, आपने बहुत अच्छा मार्गदर्शन किया -थैंक यू सो मच


Blog: https://www.indianarchitect.info/2023/06/P761.html

Project Video: https://youtu.be/COWm00_5hpA?si=qarkZq9jG5FH2r93

Walkthrough: https://youtu.be/q0uSRYsfL9U?si=50DldumC1TLHC8pn

Clients Review: https://youtu.be/twRUVmC17Po?si=pVvifmtuZQkQTG1P

Shorts: https://youtube.com/shorts/vJC5SVugkbk?si=rdQf8uLHXp8qIdJ5

Album: https://iaalbum.blogspot.com/search?q=p761

P894 Classic House At (U.P)

 



मकान सिर्फ ईट पत्थरों से नहीं बनता ये लोगों की भावनाओं सपनों से जुड़ा होता है, एक कैनवास की तरह होता है यदि कैनवास में रंग सही तरीके से ना पड़े तो तस्वीर बिगड़ जाती है, बोहोत बेहतर मार्गदर्शन किया है शेखर जी आपने आपका बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत अच्छा आपने हमारा प्लान किया हमारी उम्मीद से काफी बेहतर है।

Blog: https://www.indianarchitect.info/2024/09/P894.html

Monday, 24 March 2025

P867 Heritage House At (M.P)

 

P921 Khatu Shyam Temple At (M.P)

 


हमारी श्याम आस्था सेवा मंडल इंदौर इनकी आभारी रहेंगी, उन्होंने हमारी रिक्वेस्ट को स्वीकार किया

और इतना बढ़िया से बढ़िया मेरा मतलब सपनों से भी अच्छा  काम किया है, मैं इंडियन आर्किटेक्ट की टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं |

जय श्री श्याम

जय श्री बालाजी महाराज

Blog: https://www.indianarchitect.info/2024/11/P921.html

P735 Classic House At (RAJ)

 


P849 Heritage House At (Gujarat)

  IA Greeting:  https://iagreeting.blogspot.com/2025/05/P849.html Blog:  https://www.indianarchitect.info/2024/05/P849.html Walkthrough:  ht...